ब्रेन डेड महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, अंग जीवनदान को दान किए गए

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 01:56 AM (IST)

नेशनल डेस्कः तेलंगाना के हैदराबाद में हाल ही में सड़क दुर्घटना में घायल हुई 27 वर्षीय ब्रेन डेड महिला ने यहां कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस) अस्पतालों में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। नौ महीने की गर्भवती मद्दीकटला सुनीता दुर्घटना के बाद ब्रेन डेड स्थिति में आ गई। सुनीता ने मंगलवार को बच्चे को जन्म दिया। 

सुनीता को घटना के बाद सिकंदराबाद के केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इसके बाद सुनीता के पति और रिश्तेदारों ने राज्य द्वारा संचालित जीवनदान अंग दान पहल के हिस्से के रूप में उसके अंगों को दान कर दिया। अस्पताल के सर्जनों ने जरूरतमंद मरीजों के लिए दाता का लीवर और दो किडनी प्राप्त कीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News