अंबेडकर के पौत्र ने आरएसएस नेता के बयान पर सवाल उठाए

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्ली: डॉ बी आर अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने आज आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य के इस दावे पर गहरी आपत्ति जतायी कि संविधाननिर्माता लंबे समय तक आरक्षण जारी रखे जाने के पक्ष में नहीं थे। इसके साथ ही प्रकाश अंबेडकर ने उन्हें यह बताने की चुनौती दी कि दलित विचारक ने कब एेसी टिप्पणी की थी।  भारिप बहुजन महासंघ का नेतृत्व करने वाले प्रकाश अंबेडकर ने आरक्षण नीति की समीक्षा किए जाने के संबंध में वैद्य की टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि आरएसएस शुरू से ही आरक्षण विरोधी रहा है। 

उन्होंने आरक्षित श्रेणी के लोगों से अनुरोध किया कि वे इस संदर्भ में संघ तथा आरएसएस से अपने सहयोग पर फैसला करें।  प्रकाश ने हालांकि पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव का कोई सीधा जिक्र नहीं किया।  उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘पार्टी की आेर से हम मनमोहन वैद्य के बयान की निंदा करते हैं कि आरक्षण को समाप्त किया जाना चाहिए। हम वैद्य को चुनौती देते हैं कि वे वह स्रोत बताएं जहां डा. बाबासाहब अंबेडकर ने एेसा बयान दिया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस शुरू से ही आरक्षण के खिलाफ रहा है। आरक्षित श्रेणी के सभी लोगों को इस पृष्ठभूमि पर फैसला करना होगा कि क्या वह आरएसएस और भाजपा के साथ अपने सहयोग को जारी रखना पसंद करेंगे।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News