10 रुपए का चंदन खरीदा और कमाए हज़ारों रुपए, महाकुंभ से वायरल हुआ शख्स का वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कहते हैं कि अगर आप में हुनर है तो आप किसी भी काम को अपनी कमाई का ज़रिया बना सकते हैं। वहीं जिसे पैसे कमाना नहीं आता है, वो सिर्फ बहाने करते रह जाता है। देश में इस समय महाकुंभ चल रहा है। ऐसे में बहुत से लोग अपने छोटे- छोटे काम लेकर वहां पहुंच रहे हैं और अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं। ऐसी ही एक लड़के की कहानी अब सामने आई है, जिसने मात्र 10 रुपए के चंदन से महाकुंभ में एक दिन में हज़ारों रुपए की कमाई की।  

<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govindkumar Govindkumar (@govind_mylovelndia27)

>

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं, और कई लोग अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा रहे हैं। कोई भीड़ को चाय पिला रहा है तो कोई और तरीके से पैसे बना रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपनी कमाई का तरीका लोगों के साथ शेयर किया। यह शख्स प्रयागराज में आए लोगों को चंदन का टीका लगाने का काम कर रहा है। जब उसने एक दिन में कितनी कमाई की, यह बताया, तो लोग हैरान रह गए।

शख्स ने अपने वीडियो में बताया कि वह महाकुंभ में सिर्फ दस रुपये के चंदन के डिब्बे के साथ गया था। वहां वह लोगों को चंदन का टीका लगा रहा था। एक दिन में उसने करीब 25 से 30 हजार लोगों को टीका लगाया और हर व्यक्ति से 5 या 10 रुपये लिए। आखिर में उसने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक उसने सिर्फ दस रुपये के चंदन से 65 हजार रुपये कमा लिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News