सीमा विवाद: डोभाल ने PM मोदी को दी हालात की जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सिक्किम में जारी सीमा विवाद के हालातों की जानकारी दी। विदेश सचिव चीन से तनाव के मुद्दे पर आज संसदीय कमेटी को ब्रीफ करेंगे। गौरतलब है कि पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से सिक्किम में डोकलाम बॉर्डर पर चीन और भारत की सेनाएं आमने-सामने हैं। मंगलवार को चीन ने तिब्बत में भारतीय बॉर्डर के पास युद्धाभ्यास किया था। इसके बाद चीन ने भारत को भूटान-चीन-भारत ट्राइजंक्शन से सेना वापस बुलाने को कहा और चेतावनी दी कि नहीं बुलाने पर युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

चीन और भारत के बीच गतिरोध जारी
मंगलवार को सिक्किम सेक्टर की स्थिति के दीर्घकालिक रूप लेने के बीच चीनी मीडिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि चीन को भारत के साथ गतिरोध के लिए तैयार हो जाने की जरूरत है। गौरतलब है के डोकलाम में भारत ने सड़क निर्माण पर चिंता जताई है। भारत को डर है कि इसके माध्यम से चीनी सेना पूर्वोत्तर राज्यों तक उसकी पहुंच को बंद कर सकती है। चीन से कहा गया था कि सड़क निर्माण से मौजूदा हालात में बहुत बदलाव होंगे, जिनका भारत पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। चीन की इस कार्रवाई के बाद पिछले एक महीने से दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News