सीएए: पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में विरोध मार्च में फेंके गए बम, पांच घायल

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 04:59 AM (IST)

रायगंज : पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बुधवार को निकाले गए एक विरोध मार्च में देशी बम फेंके गए, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंग नाशी शेख उन्नयन समिति द्वारा निकाले गए मार्च में लोग जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से लौट रहे थे, जब राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर कॉलेज पारा क्षेत्र में यह घटना हुई। 

PunjabKesari
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को दो घंटे तक बंद रखा और स्थिति पर नियंत्रण के लिए वहां सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया,‘घायल लोगों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक की हालत बेहद गंभीर हैं।' 

PunjabKesari
उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में लगातार तीसरे दिन बुधवार को रैली निकाली। तृणमूल प्रमुख बनर्जी ने अपने पार्टी सहयोगियों के साथ हावड़ा मैदान से प्रदर्शन मार्च शुरू किया जो कोलकाता के मध्य में स्थित एस्प्लेनेड में डोरिना क्रॉसिंग पर खत्म हुआ। मार्च शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा,‘हमलोग बंगाल में कभी भी एनआरसी और संशोधित नागरिकता कानून की इजाजत नहीं देंगे। किसी को भी राज्य छोड़ने के लिए नहीं कहा जाएगा। हमलोग सभी धर्मों, जातियों और नस्लों के साथ मिलजुलकर रहने में यकीन करते हैं। हम सभी इस देश के नागरिक हैं और कोई भी हमें यहां से निकाल नहीं सकता।'PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News