बॉम्बे हाईकोर्ट के CJI जस्टिस दीपांकर दत्ता को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत, किरन रिजिजू ने की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 06:19 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता को रविवार को पदोन्नत कर उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया। न्यायमूर्ति दत्ता के पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 28 हो जाएगी। भारत के प्रधान न्यायाधीश समेत उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 34 है।

कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने ट्विटर पर न्यायमूर्ति दत्ता को शीर्ष अदालत में पदोन्नत करने की घोषणा की। दत्ता का जन्म नौ फरवरी 1965 को हुआ । वह इस साल 57 साल के हो गए और उच्च्तम न्यायालय में उनका कार्यकाल आठ फरवरी 2030 तक होगा। देश की शीर्ष अदालत में सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष है। न्यायमूर्ति दत्ता के नाम की सिफारिश पिछले साल सितंबर में तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति यू यू ललित (अब सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News