फिर दहशत में दिल्ली: 20 से ज्यादा स्कूलों में एक साथ बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर दिल्ली के 20 से ज़्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं जिससे शिक्षा जगत में दहशत का माहौल है। इनमें पश्चिम विहार इलाके का एक स्कूल और रोहिणी सेक्टर तीन स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल भी शामिल हैं। इसी के साथ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के भी लगभग 40 स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिलने की खबर है जिसने दोनों महानगरों में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
लगातार मिल रहीं धमकियां, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। हालाँकि अब तक की सभी धमकियाँ अफवाह साबित हुई हैं और किसी भी स्कूल परिसर से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। लेकिन आज एक साथ इतनी बड़ी संख्या में स्कूलों को धमकी भरे मेल मिलना एक गंभीर चुनौती पेश कर रहा है।
धमकियों की सूचना मिलते ही दिल्ली और बेंगलुरु दोनों शहरों में पुलिस और बम निरोधक दस्ते तुरंत हरकत में आ गए हैं। स्कूलों को खाली कराया जा रहा है और परिसर की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। इन धमकियों के पीछे कौन है और इनका मक़सद क्या है इसकी जाँच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Delhi VIP Metro Stations: इन दो मेट्रो स्टेशनों पर आम आदमी की नो एंट्री, सिर्फ खास लोगों को मिलती है इजाज़त
अभिभावकों में चिंता, बच्चों की सुरक्षा पर सवाल
इन लगातार मिल रही धमकियों ने अभिभावकों और छात्रों के बीच चिंता बढ़ा दी है। स्कूल प्रशासन भी असमंजस में है कि ऐसी स्थिति में क्या कदम उठाए जाएँ। सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि रहे और ऐसे शरारती तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।
पुलिस आम जनता से भी अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील कर रही है। यह देखना होगा कि सुरक्षा एजेंसियां इस नई चुनौती से कैसे निपटती हैं और बच्चों के लिए सुरक्षित शैक्षणिक माहौल कैसे सुनिश्चित करती हैं।