न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी, इटली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 11:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : रविवार को न्यूयार्क से दिल्ली जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से रोम की ओर डायवर्ट करना पड़ा। इस घटना के कारण विमान के सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में भारी चिंता और तनाव का माहौल था, लेकिन विमान को रोम में सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट एए 292, जो न्यूयार्क के जॉन एफ. कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (जेएफके) से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद, रास्ते में कैस्पियन सागर के ऊपर थी, जब चालक दल को विमान में बम होने की धमकी मिली। यह धमकी मिलने के बाद विमान को तत्काल यूरोप की ओर मोड़ने का निर्णय लिया गया।

विमान, जो बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, शनिवार रात करीब सवा आठ बजे जेएफके से उड़ान भरने के बाद, धमकी के समय कैस्पियन सागर के ऊपर था। चालक दल ने स्थिति को गंभीरता से लिया और विमान को रोम की दिशा में मोड़ते हुए, हाई अलर्ट के साथ सुरक्षित लैंडिंग के लिए विमान को इटली के रोम में लियोनार्डो दा विंची फ्यूमिसिनो हवाईअड्डे पर उतारने का निर्णय लिया।

विमान का सुरक्षित लैंडिंग के बाद एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि "न्यूयार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एए 292 को विमान में संभावित खतरे के कारण डायवर्ट किया गया। इस मामले की जांच की जा रही है और विमान में कोई भी खतरा नहीं पाया गया है।" इस घटना के बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया और स्थानीय अधिकारियों ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन ने सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News