Bomb Threat: दिल्ली के 4 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी! पुलिस ने शुरु की जांच

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद से स्कूलों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुँची और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

राहत की बात यह है कि शुरुआती जांच के बाद चार में से तीन स्कूलों में मिली धमकी को 'हॉक्स' (Hoax) यानी झूठी जानकारी घोषित कर दिया गया है। एक अन्य स्कूल में अभी भी सुरक्षा एजेंसियां तलाशी अभियान चला रही हैं।

द्वारका और प्रसाद नगर के स्कूलों में निकली धमकी झूठी

जानकारी के लिए बता दें कि द्वारका, गोयल डेयरी और प्रसाद नगर जैसे इलाकों में स्कूलों को धमकी मिली है। घटना की सूचना मिलते ही इन सभी परिसरों में फायर और पुलिस की गाड़ियाँ तैनात कर दी गईं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि गोयल डेयरी और प्रसाद नगर स्थित स्कूलों में जाँच पूरी कर ली गई है और वहाँ कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। इसी तरह द्वारका के स्कूल में भी तलाशी के बाद धमकी को झूठा करार दिया गया है।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्कूलों की इमारतों और परिसरों की गहन जांच की। अब पुलिस इस बात की जाँच में जुट गई है कि धमकी देने वाला कौन था और इसके पीछे उसका मकसद क्या था। फिलहाल अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News