Bigg Boss फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत से फैंस शोक्ड, आखिरी पोस्ट वायरल
punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन की खबर ने सभी को हैरान और दुखी कर दिया है। ‘कांटा लगा’ सॉन्ग से रातों-रात फेमस हुई शेफाली का यूं अचानक जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनके चाहने वालों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है।
42 साल की शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी बार तीन दिन पहले एक सिल्वर जंपसूट में तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने उसमें आत्मविश्वास से भरा पोज़ दिया था और कैप्शन लिखा था – 'ब्लिंग इट ऑन, बेबी'। अब यही तस्वीर फैंस के लिए एक खूबसूरत लेकिन दर्दभरी याद बन चुकी है।
अस्पताल में शेफाली के पति का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, उनके करीबी दोस्त जैसे मीका सिंह, अली गोनी और दिव्यांका त्रिपाठी ने भी सोशल मीडिया पर भावुक होकर अपनी प्रतिक्रिया दी। सभी ने उनके अचानक हुए निधन पर गहरा दुख जताया।
शेफाली के जाने से फैंस को 'बिग बॉस 13' के उनके साथी सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई, जिनका निधन भी कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब शेफाली जी... दिल हैरान है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “यह दिल तोड़ने वाली सच्चाई है।”
बता दें कि 2000 के दशक की पहली लवली वाइब्स बन चुके ‘कांटा लगा’ वाली शेफाली शादी के बाद ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहीं। 2014 में पराग त्यागी से विवाह कर उन्होंने शोबिज लाइफ से दूरी बना ली थी, लेकिन बिग बाॅस करने के बाद वह समय-समय पर वे कैमरे की सामने आती रहती थी।