सहकर्मी द्वारा वर्कप्लेस पर बार-बार अपमानित किए जाने पर गुस्साया शख्स, साथी कर्मी को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 06:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां एक कार्यालय में सहकर्मियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी, क्योंकि वह वर्कप्लेस पर उन्हें बार-बार अपमानित करता था।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि रामपुरा इलाके के एक बंद कमरे से बदबू आ रही है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उन्हें वहां एक सड़ी-गली लाश मिली। मृतक की पहचान गोलू के रूप में हुई है।
इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि गोलू अक्सर एक संदिग्ध व्यक्ति, रंजीत (30), के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाता था। रंजीत के सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस को गोलू के बारे में अहम जानकारी मिली।
इसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और दो संदिग्धों, रंजीत और नीरज वर्मा (23), को गिरफ्तार किया। रंजीत और नीरज रामपुरा के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया कि गोलू एक टेंट हाउस और बाद में एक फुटवियर फैक्ट्री में उनका सहकर्मी था। गोलू अक्सर उन्हें बुरा-भला कहता और शारीरिक रूप से भी डांटता और अपमानित करता था।