आराध्या की परवरिश को लेकर अभिषेक बच्चन का चौंकाने वाला खुलासा, ऐश्वर्या के फैसले ने सबको हैरान किया
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के चहेते अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हालिया एक इवेंट में उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन की परवरिश को लेकर कुछ खास बातें साझा कीं, जिसमें उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफों के पुल बांधे।
ऐश्वर्या की समर्पित मां की भूमिका
अभिषेक ने बताया कि फिल्म प्रमोशन की व्यस्तता के बीच ऐश्वर्या ने स्वयं ही यह निर्णय लिया कि वे आराध्या के साथ रहेंगी। इस समर्पण के लिए वे उन्हें “बेहद तारीफ के काबिल” मानते हैं। अभिषेक ने कहा कि ऐश्वर्या सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री नहीं बल्कि एक प्यार और लगन से भरी मां हैं।
मोबाइल और सोशल मीडिया से निजात
अभिषेक ने बताया कि बच्चों में आजकल मोबाइल और सोशल मीडिया की लत बढ़ रही है, लेकिन आराध्या इससे पूरी तरह दूर रखी गई हैं। उनका कोई फोन नहीं है और ना ही वे किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। उन्होंने इस फैसले को इसलिए सही बताया कि इससे आराध्या की मासूमियत और खुद की पहचान बची रहे।
जिम्मेदार और समझदार बनती आराध्या
अभिषेक ने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि आराध्या एक जिम्मेदार और समझदार लड़की बने। हमें खुशी है कि वह हमारे परिवार का गर्व बन रही है।” उनकी इस बात से यह स्पष्ट है कि बच्चन परिवार अपने बच्चों की परवरिश में डिजिटल बैलेंस और सही संस्कार पर जोर देता है।
अभिषेक की अगली फिल्म: ‘किंग’ में शाहरुख संग आएंगे नज़र
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिषेक जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में दिखेंगे। खबर है कि इसमें उनका किरदार खासा नेगेटिव होगा, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव साबित हो सकता है।