माता वैष्णों देवी के बाद अब शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के साथ तिरुपति मंदिर में किए दर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 08:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार को यहां तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोमवार रात मंदिर पहुंचे अभिनेता ने सुबह-सुबह प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में दर्शन किए। पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और अभिनेता नयनतारा के साथ उन्होंने सुप्रभात सेवा में भाग लिया।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने मंदिर पहुंचने पर खान का स्वागत किया। उन्होंने अभिनेता और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने की पूरी व्यवस्था की थी। दर्शन के बाद, खान और उनका परिवार रंगनायकुला मंडपम पहुंचे जहां पुजारियों ने वेद आशीर्वादम का प्रदर्शन किया और तीर्थ प्रसादम पेश किया। इससे पहले शाहरूख कटरा स्थित माता वैष्णों देवी पहुंचे जहां उन्होंने माता के दरबार में पूजा अर्चना की इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
.@iamsrk, daughter Suhana Khan and #Nayanthara offered prayers at Sri Venkateshwara Swamy Temple, Tirumala before the release of #Jawan.
— sridevi sreedhar (@sridevisreedhar) September 5, 2023
pic.twitter.com/PGfUtnl0Wy
वहीं अब शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जवान' की रिलीज से पहले तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की। गौरी खान द्वारा निर्मित, यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, संजय दत्त और अन्य भी हैं।