बोफोर्स मामला: शुक्रवार को महत्वपूर्ण सुनवाई शुरू करेगी सुप्रीम कोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 09:14 PM (IST)

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय शुक्रवार को राजनीतिक रूप से संवेदनशील 64 करोड़ रुपए के बोफोर्स रिश्वत मामले में शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है। सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ 12 साल की देरी से इसी साल अपील दायर की थी। शीर्ष अदालत भाजपा नेता और अधिवक्ता अजय अग्रवाल को भी सुनेगी जो एक दशक से अधिक समय से इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। अदालत ने उनसे तीसरे पक्ष के रूप में याचिका दायर करने में उनके इस मामले से संबंध पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से चुनाव लडऩे वाले अग्रवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 31 मई 2005 के फैसले के खिलाफ अपील दायर की है। मामले को न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की पीठ के सामने 12 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। शीर्ष अदालत ने 16 जनवरी को सुनवाई के दौरान अग्रवाल से इस मामले से उनके संबंध के बारे में बताने तथा इस बात पर संतुष्ट करने को कहा कि इस मामले को तीसरे पक्ष के कहने पर विचारार्थ कैसे स्वीकार किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News