बोफोर्स मामला : सीबीआई की अपील पर आज करेगा सुनवाई सुप्रीम कोर्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 12:07 AM (IST)

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय द्वारा आज 64 करोड़ रूपये के बोफोर्स तोप रिश्वतकांड मामले की सुनवाई की जानी है। इस संवेदनशील मामले में सीबीआई ने इस साल की शुरूआत में एक अपील दायर की थी। गौरतलब है कि सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के विरूद्ध 13 साल के विलंब के बाद यह अपील दायर की गई थी।

PunjabKesari

यह मामला सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ के समक्ष आएगा। जांच एजेंसी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 31 मई 2005 के फैसले के खिलाफ इस साल दो फरवरी को एक अपील दायर की थी। वहीं, भाजपा नेता एवं अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने 2005 में शीर्ष न्यायालय में एक अपील दायर की थी। दरअसल, इससे पहले सीबीआई उच्च न्यायालय के आदेश को 90 दिनों के अंदर चुनौती देने में नाकाम रही थी।

PunjabKesari

रायबरेली से साल 2014 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ लड़ने वाले अग्रवाल ने याचिका में सीबीआई को भी प्रतिवादी बनाया है। उनकी अपील स्वीकार कर ली गई है और यह लंबित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News