दिल्ली IIT का कमाल- एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी के लिए बनाई बॉडी सैनेटाइज मशीन

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के आईआईटी ने कोरोना संकट के बीच एक बड़ा कमाल कर दिया है।  आईआईटी में एक बड़ी बॉडी सैनेटाइज करने वाली मशीन बनाई गई है। श्रम मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी। यह मशीन एशिया की सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी आज़ादपुर में लगाई गई है। बता दें कि इस मंडी में रोजाना हजारों की संख्या में कारोबारी आते हैं। ऐसे में यहां आने वाले कारोबारियों को कोराना वायरस से बचाने के लिए पूरे शरीर को सैनेटाइज करने के लिए मशीन लगाई गई है।

 

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में 500 से अधिक की वृद्धि दर्ज किए जाने के साथ ही यह 6412 पर पहुंच गई है तथा इस संक्रमण के कारण अब तक 199 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में सबसे अधिक 720 लोग संक्रमित हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 51 लोग संक्रमित पाए गए और तीन की मौत हुई।संक्रमित पाए गए और तीन की मौत हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News