दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर का शव मुंबई के होटल में मिला, खुदकुशी की आशंका
2021-02-22T15:46:00.477

नेशनल डेस्क: दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर का शव मुंबई के एक होटल में मिला है। मोहन डेलकर का शव मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में स्थित एक होटल में मिला है। शुरुआती जांच में यह सुसाइड का मामला लग रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं कहा है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।