जयपुर: किले में लटका मिला शव, 'पद्मावती' के विरोध में लिखा मिला मैसेज

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 12:22 PM (IST)

जयपुरः पद्मावती पर चल रहे विवाद के बीच नाहरगढ़ फोर्ट की दीवार से एक युवक का शव मिला है। शव के पास एक पत्थर पर संदेश लिखा हुआ है कि लोग पद्मावती के विरोध में पुतले जला रहे हैं लेकिन हम पुतले नहीं जलाते लटका देते हैं। पुतलों की जगह हम खुद को खत्म कर रहे हैं। मृतक युवक का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से देशभर में फिल्म का विरोध हो रहा है लेकिन अब फिल्म का विरोध जानलेवा मोड़ तक पहुंच गया है।
PunjabKesari
वहीं करणी सेना ने इस घटना की निंदा की और कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। जिस नाहरगढ़ के  किले में युवक का शव लटका मिला उसे 1734 में महाराज सवाई जय सिंह द्वितीय ने बनवाया था।
PunjabKesari
राजपूत समाज का आरोप है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली ने पद्मावती के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है। उसने कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड ने भी पास नहीं किया है। वही रिलीज से पहले ही फिल्म को कई राज्यों में बैन कर दिया गया है। फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन अभी इस पर संशय बना हुआ है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News