BMW अपनी बाइक्स के लिए लेकर आई ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट (ASA) तकनीक, बाइक चलाने में होगी आसानी

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 10:28 AM (IST)

ऑटो डेस्क. BMW अपनी बाइक्स के लिए ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट (ASA) तकनीक लेकर आई है। इस तकनीक से बाइक सवार को गियर बदलते समय और रुकते समय मैन्युअल रूप से क्लच का उपयोग करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट में 2 इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्चुएटर्स, 6-स्पीड ट्रांसमिशन के क्लच और गियर शिफ्ट को स्वचालित करते हैं। क्लच को मैन्युअल रूप से संचालित करने के लिए हैंड लीवर की कोई आवश्यकता नहीं है। 

PunjabKesari


बाइक चलाना होगा आसान


कंपनी का दावा है कि यह ASA तकनीक एक ऑटोमैटिक क्लच और गियर शिफ्टिंग तंत्र का उपयोग करके सवारी के अनुभव को सरल बनाता है। यह तकनीक D मोड में गियर बदलने पर सिस्टम कंट्रोल करता है और 'ऑटो' मोड की तरह होता है, जबकि M मोड में राइडर पारंपरिक गियर लीवर का उपयोग करके गियर शिफ्ट को कंट्रोल कर सकता है।

PunjabKesari


यह तकनीक इस तरह से करेगी काम

इस तकनीक के काम करने का तरीका देखें तो जब सवार गियर लीवर को बदलता है, तो एक सेंसर गति का पता लगाता है और कंट्रोल यूनिट को एक संकेत भेजता है। इस डेटा फीड के आधार पर ट्रांसमिशन कंट्रोल यूनिट (TCU) और इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) निर्बाध गियर परिवर्तन के लिए सही क्लच दबाव निर्धारित करने के लिए मिलकर काम करते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News