45 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई BMW M 1000 XR बाइक

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 06:25 PM (IST)

ऑटो डेस्क. BMW M 1000 XR भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 45 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। यह M सीरीज में तीसरी बाइक है। इससे पहले M 1000 RR और M 1000 R भारतीय बाजार में पेश हुई थी। इस बाइक को रेसिंग ट्रैक पर जमकर दौड़ाया जा सकता है। 

PunjabKesari


पावरट्रेन

BMW M 1000 XR में 999 cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 201 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। BMW का दावा है कि यह बाइक 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.2 सेकेंड का समय लेती है और इसकी अधिकतम गति 278 किमी/घंटा है। 

PunjabKesari


फीचर्स

इस बाइक में न्यू जेनेरेशन ट्रैक्शन कंट्रोल, TPMS, व्हीली कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, एडेप्टिव हेडलाइट्स, शिफ्ट असिस्टेंट प्रो, पिट लेन लिमिटर, लॉन्च कंट्रोल, ABS, स्लाइड कंट्रोल, USB चार्जिंग सॉकेट, ऑटोमेटिक हिल स्टार्ट कंट्रोल और डायनेमिल ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News