BMW Mini ने लॉन्च किया स्पेशल एडिशन, केवल 24 यूनिट ही होंगे अवेलेबल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 04:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क: BMW Mini ने भारत में countryman shadow edition को लॉन्च कर दिया है। इसके केवल 24 यूनिट ही अवेलेबल होंगे और ब्रांड द्वारा ऑफिशियल साइट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस मॉडल को 49 लाख रुपए की कीमत पर उतारा गया है। इस एडिशन के प्रोडक्शन का काम चेन्नई स्थित बीएमडब्लयू ग्रुप प्लांट में किया गया है।

Mini Shadow Edition Launched In India At Rs 49 Lakh, Based On Countryman  Cooper S JCW | Auto News | Zee News

मिनी शेडो एडिशन को ऑल ब्लैक बॉडी कलर में पेश किया गया है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स, एयरोडायनामिक किट दी है। इंटीरियर भी कई प्रीमियम फीचर्स जैसे Harman Kardon Hi-Fi Speaker System, पैनोरोमा ग्लॉस सनरुफ, नेविगेशन सिस्टम और ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी की सुविधा के साथ पेश किया  है। हुड के तहत इसमें 2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ ट्विन पावर टर्बो टेक्नॉलाजी भी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News