BMW Accident Case: मामले की आरोपी गगनप्रीत को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने इन शर्तों पर दी जमानत
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली BMW Accident मामले में जेल में बंद गगनप्रीत कौर को बड़ी राहत मिली। इस मामले में आरोपी पाई गई गगनप्रीत को पटियाला हाउस कोर्ट ने ज़मानत दे दी है।
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अंकित गर्ग ने फैसला सुनाते हुए कहा कि गगनप्रीत को एक लाख रुपये के personal bonds और दो लोगों की ज़मानत देनी होगी। साथ ही कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि गगनप्रीत को अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा।
बता दें कि इससे पहले गगनप्रीत तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में थीं। हादसे के बाद पुलिस ने उन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। अब कोर्ट ने शर्तों के साथ उन्हें अस्थायी राहत दी है।