लॉन्च हुआ BMW 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन, 46.90 लाख रुपये है प्राइज़

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 06:14 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बीएमडब्ल्यू ने 2 सीरीज़ ग्रैन कूप का स्पेशल 220i एम स्पोर्ट शैडो एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे 46.90 लाख रुपये में उतारा गया है। यह कीमत एक्स शोरुम अनुसार बताई गई है।  

एक्सटीरियर- 

220i एम स्पोर्ट शैडो एडिशन में ब्लैक कलर की किडनी ग्रिल दी है। इसके साइड पर एडाप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, एक काले रंग का रियर स्पॉइलर और बीएमडब्ल्यू फ्लोटिंग हब कैप हैं।

PunjabKesari

इंटीरियर-

इंटीरियर में  मेमोरी फ़ंक्शन के साथ स्पोर्ट सीटों, एक कार्बन गियर चयनकर्ता, परिवेश प्रकाश व्यवस्था और विशेष इल्यूमिनेटेड बर्लिन जैसी सुविधाएं दी हैं। इसकी फीचर लिस्ट में 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और रियरव्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्ट दिया है।

पावरट्रेन- 

बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट शैडो एडिशन में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है जो 5,100 आरपीएम पर 177 बीएचपी और 1,350-4,600 आरपीएम पर 280 एनएम उत्पन्न करता है। इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News