महिलाओं, शिक्षकों और छात्रों के लिए बीएमसी चलाएगी दो दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 05:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) महिलाओं, शिक्षकों और छात्रों के लिए कोविड-19 के खिलाफ सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान शुरू करेगा। बीएमसी के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार शाम कहा कि राज्य में 04 अक्टूबर से स्कूल फिर से खुल रहे हैं, इसलिए नगर निकाय ने 27 और 28 सितंबर को दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का फैसला किया है। इन दो दिनों में कोई ऑनलाइन पंजीकरण नहीं होगा।

सोमवार को सभी निगम और सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक केवल महिलाओं का टीकाकरण होगा। इस बीच मंगलवार को किसी भी नगर निगम और सरकारी टीकाकरण केन्द्र पर शिक्षक और छात्र सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे के बीच टीका लगवाने जा सकते हैं। अपराह्न दो बजे के बाद वरिष्ठ नागरिकों को जिन्हें कोरोना की दूसरी डोज लगनी है टीकाकरण केन्द्र जाकर अपना टीका लगवा सकते हैं। इससे पहले 17 सितंबर को निगम ने महिलाओं के लिए एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News