गुजरात की पटाखा फैक्टरी में हुआ ब्लास्ट, 13 लोगों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुजरात के बनासकांठा जिले की एक पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट की घटना सामने आई है। पटाखे की फैक्ट्री में आग लगने से 12 मजदूरों की जलकर मौत हो गई। यह घटना दीपक टेडर्स नामक फैक्ट्री में हुई, जहां पटाखे बनाए जाते हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, फैक्ट्री का स्लैब टूटने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि एक बायलर फटने से ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद आग फैल गई। इस हादसे के बाद 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और झुलसे हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया। जिला कलेक्टर मिहिर पटेल ने 12 मजदूरों की मौत की पुष्टि की है। फिलहाल, मलबे को हटाने का काम जारी है।