कमरे में होती अजीब फुसफुसाहट, दीवारों पर नाचती परछाइयां, बिस्तर पर भी... फिर जो Video में दिखा उसने...
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 01:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क। ग्वाटेमाला शहर के एक साधारण घर में रहने वाले एक पिता और उनकी बेटी की ज़िंदगी उस समय नर्क बन गई जब उनकी बच्ची हफ्तों तक रातों को चीख मारकर रोने लगी। कमरे से अजीब फुसफुसाहटें आती थीं, परछाइयां दीवारों पर नाचती थीं और यहां तक कि बिस्तर हिलने भी लगा था। बच्ची की इस रहस्यमय परेशानी ने पिता को बेबस कर दिया था लेकिन जब उन्होंने प्रीस्ट (पादरी) को बुलाया तो इन सब के पीछे की असली और डरावनी वजह सामने आई।
साइकोलॉजिस्ट से भी नहीं मिला फायदा
बच्ची को अचानक ऐसा लगने लगा था कि उसके कमरे में कोई है। वह अपने पिता से कहती थी कि कोई अदृश्य चीज़ उसे छूती है जिस कारण वह हर समय डरी रहती थी। पिता ने पहले बेटी को मनोचिकित्सक तक को दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और उसकी हालत बिगड़ती गई। पड़ोसियों के कहने पर हताश पिता ने आखिरकार स्थानीय प्रीस्ट फादर को बुलाया। प्रीस्ट ने आकर जो खुलासा किया उसने सबके होश उड़ा दिए।
बिस्तर के नीचे से मिली 'काली ऊर्जा'
इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। फादर ने बताया, “मैंने जैसे ही कमरे में कदम रखा एक गाढ़ी काली ऊर्जा (Dark Energy) महसूस की। यह बिस्तर से आ रही थी।” उन्होंने क्रॉस से आशीर्वाद दिया लेकिन ऊर्जा और तेज़ हो गई।
बिस्तर की जांच
प्रीस्ट ने घरवालों के सामने ही पहले बिस्तर के एक हिस्से को चाकू से काटा और फिर पिता से अंदर हाथ डालकर चेक करने को कहा। ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोगों को यह न लगे कि फादर ने खुद ही कुछ अंदर डाल दिया है।
खौफनाक पोटली
पिता को बिस्तर के अंदर धूल भरी एक छोटी काली पोटली मिली। जब इसे खोला गया तो सबके रोंगटे खड़े हो गए।
पोटली के अंदर का काला जादू
पोटली के अंदर जो सामान मिला उससे प्रीस्ट ने तुरंत पहचान लिया कि यह काला जादू का तंत्र था।पोटली के अंदर एक छोटी मोम की गुड़िया (Wax Doll) थी जिसके शरीर पर कीलें ठोकी हुई थीं। गुड़िया के सिर पर बाल बंधे थे जो बिल्कुल बच्ची के बालों जैसे लग रहे थे। साथ में कुछ सूखी जड़ी-बूटियां, काले पत्थर और एक कागज़ का टुकड़ा था जिस पर अजीब निशान बने थे।
जादू का संभावित कारण
प्रीस्ट ने बताया कि लैटिन अमेरिका, खासकर ग्वाटेमाला के ग्रामीण इलाकों में वूडू (Voodoo) या ब्रूजेरिया (Brujería) जादू आम है। दुश्मन परिवार के सदस्य को नुकसान पहुंचाने के लिए वे अक्सर बिस्तर या तकिए के नीचे ऐसी पोटली छिपा देते हैं। गुड़िया बच्ची की छवि (Image) थी और कीलें उसके दर्द का प्रतीक थीं।
पिता ने बाद में बताया कि कुछ महीने पहले पड़ोस के एक व्यक्ति से उनका जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था। उन्होंने अंदेशा जताया कि शायद इसी कारण से यह काला जादू किया गया था।
