PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को राकेश टिकैत ने बताया- ''सहानुभूति बटोरने का सस्ता स्टंट''

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 05:14 PM (IST)

नेशनल  डेस्क:  पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला इन दिनों खूब चर्चा में है। देश के तमाम राजनेताओं समेत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की। वहीं, इस बीच इस घटना को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत का भी एक विवादित बयान सामने आया है। राकेश टिकैत ने इस घटनाक्रम को स्टंट बताते हुए कहा कि यह जनता की सहानुभूति हासिल करने का सस्ता तरीका खोजने की कोशिश है।

बता दें कि बीते बुधवार पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर थे और इस दौरान फिरोजपुर दौरा पूर्व प्रस्तावित था। लेकिन वे प्रदर्शनकारियों के रास्ता रोके जाने के कारण जनसभा तक नहीं पहुंच पाए और उनका काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही रूका रहा और वापस उन्हें वापिस लौटना पड़ा।  

इस दौरान पीएम मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचकर घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की और एयरपोर्ट अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट आया। 

इस घटना को लेकर पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। अब मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब पीएम पंजाब आ रहे थे तो उन्होंने सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम किए थे? उनके सुरक्षित लौटने की खबर से साफ हो जाता है कि यह एक स्टंट था। यह जनता की सहानुभूति हासिल करने का सस्ता तरीका खोजने की कोशिश थी।

बता दें कि अपने पंजाब दौरे पर पीएम मोदी फिरोजपुर रैली में 42,750 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का ऐलान करने जा रहे थे, लेकिन उनका एक काफिला फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा। यह घटना किसानों के एक संगठन की ओर से प्रदर्शन के चलते हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News