शाह के बंगाल दौरे के बीच फंदे से लटकता मिला BJP कार्यकर्ता का शव, पीड़ित के परिजनों से मिलेंगे गृहमंत्री

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 02:31 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: उत्तरी कोलकाता के काशीपुर इलाके में शुक्रवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक कार्यकर्ता रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। वहीं, पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर में कार्यकर्ता के आवास जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे। पुलिस ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया का शव घोष बागान इलाके में एक सुनसान इमारत के अंदर फंदे से लटका मिला।

BJP ने टीएमसी पर लगाए आरोप
भाजपा ने आरोप लगाया है कि कार्यकर्ता की हत्या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने की है, हालांकि पार्टी ने आरोपों से इनकार किया है। राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह आज दोपहर चौरसिया के आवास जाएंगे। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘चौरसिया पार्टी के एक कुशल कार्यकर्ता थे। आज सुबह वह मृत पाए गए।'' उन्हें एक बाइक रैली में शामिल होना था, जिसे अमित शाह जी के स्वागत के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से निकाला जाना था।''

खबर के बारे में सुनकर शाह दुखी हो गए
भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि खबर के बारे में सुनकर शाह दुखी हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘शाह जी ने हमें एनएससी बोस हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर होने वाले भव्य स्वागत कार्यक्रम को रद्द करने के लिए कहा और यह भी कहा कि वह घटनास्थल का जायजा लेंगे और चौरसिया के घर भी जाएंगे ।'' शाह अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन उत्तर बंगाल से कोलकाता पहुंचेंगे। भाजपा के आरोप का खंडन करते हुए टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘‘हमारे खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। पुलिस को मामले की जांच करने दें।''

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। चौरसिया के परिवार ने उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग की है, जबकि पुलिस द्वारा उनके शव को मौके से हटाने की कोशिश करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भेजा गया। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि एक भाजपा कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जब केंद्रीय गृह मंत्री पश्चिम बंगाल में हैं। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।''

बीजेपी में अंदरूनी कलह के चलते हुई हत्या- टीएमसी महासचिव
टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने घटना को लेकर आश्चर्य जताते हुए कहा कि यह आत्महत्या का मामला है या शाह की यात्रा के दौरान भाजपा खेमे में अंदरूनी कलह के चलते हुई हत्या का मामला है। उन्होंने कहा, ‘‘यह भाजपा खेमे द्वारा अच्छी तरह से तैयार की गई पटकथा है।'' शाह ने बृहस्पतिवार को राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था। भाषा सुरभि पवनेश

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News