जम्मू में जनता के बीच जाएगी भाजपा, बताएगी 370 के हटने के फायदे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 02:01 PM (IST)

जम्मू : भारतीय जनता पार्टी अब जनता के बीच जाकर उन्हें धारा 370 के हटने के फायदे बताएगी। पार्टी अब जश्र के कार्यक्रम छोडक़र लोगों के बीच पहुंच बनाएगी। जम्मू संभाग की सभी 37 सीटों पर यह कार्यक्रम चलाएगी। पार्टी को हाईकमान से भी निर्देश मिले हैं कि वो जनता के बीच जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी इस तरह से लोगों में फैली असमंजस की स्थिति को भी दूर करेगी। लोगों में अब इस बात की भी अटकलें जोर पकड़ रही हैं कि धारा 370 हटने से यहां पर भू माफिया सक्रिय हो सकता है। पार्टी हाईकमान ने नेताओं से यह भी कहा है कि वो भाषण देने की वजाय लोगों में जो कन्फयूजन की स्थिति है उसे दूर करें।


जम्मू में अब हालात सामान्य हो चुके हैं जबकि कश्मीर में अभी भी प्रतिबंध हैं। घाटी में फोन सेवा और इंटरनेंट पूरी तरह से बंद है। स्कूल और कालेज भी बंद हैं। वहीं अलगाववादी और मुख्यधारा के कई नेता नजरबंद हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कश्मीर की स्थिति पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए घाटी में डेरा डाले हुये हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News