शिवसेना से अलग होगी भाजपा, अमित शाह बोले - अकेले लडऩे की तैयारी करो

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 05:56 PM (IST)

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा के चुनाव में महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लडऩे की तैयारी करने का आह्वान किया है। शाह ने रविवार को मुंबई में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव के संबंध में चर्चा की और कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की सलाह दी।
PunjabKesari
शाह ने सलाह दी है कि स्थानीय कार्यकर्ता नए मतदाताओं से मिलें। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा के चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा और शिव सेना ने मिल कर चुनाव लड़ा था लेकिन कुछ माह बाद विधानसभा का चुनाव हुआ था जिसमें दोनों ही पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था और भाजपा पहली बार महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। वर्ष 2014 के लोकसभा के चुनाव में महाराष्ट्र के 48 सीट में से भाजपा को 23 और शिव सेना को 18 सीटें मिली थी, कांग्रेस को दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को चार सीट मिली थीं।
PunjabKesari
हाल ही में लोकसभा में भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के समय शिव सेना के सांसद सदन से बाहर चले गए थे जिससे भाजपा आहत हुई है।  शाह ने‘संपर्क फॉर समर्थन’कार्यक्रम के तहत सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर से मुलाकात भी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News