BJP की वेबसाइट एक साल से कर रही अपडेट का इंतजार

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 05:35 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही अगला चुनाव सोशल मीडिया के जरिए लडऩे की बात कह रहे हैं लेकिन उनकी खुद की पार्टी का हाल बेहाल है। नित्यानंद राय को बिहार भाजपा के अध्यक्ष बने 4 महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन पार्टी की वेबसाइट पर अभी भी मंगल पांडेय ही बिहार भाजपा के अध्यक्ष हैं। भाजपा ने अपनी वेबसाइट में अपने नए अध्यक्ष नित्यानंद राय को जगह नहीं दी है। भाजपा की वेबसाइट अंतिम बार 17 मई, 2016 को अपडेट की गई। जाहिर है केन्द्र और देश के कई बड़े राज्यों में निजामत संभाल रही भाजपा की ऐसी गड़बड़ी से आश्चर्य होता है। अब सत्तासीन पार्टी की इस लापरवाही पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि  प्रधानमंत्री मोदी कई बार यूपी चुनाव के दौरान अखिलेश सरकार की वेबसाइट का हवाला देकर उनपर हमला करते रहे हैं। अब खुद उनकी पार्टी का यह हाल है। गौरलतब है कि पीएम मोदी ने अपने सांसदों को हिदायत दी कि वो मोबाइल पर व्‍हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर के जरिए जनता से लगातार संवाद करें। मोदी ने कहा कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता से जुडऩे का सबसे कारगर जरिया मोबाइल फोन ही होगा। सांसदों को अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और व्‍हाट्सऐप के जरिए जनता के साथ संवाद रखना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News