चुनाव में मिली जीत को देश को लूटने के लाइसेंस के तौर पर इस्तेमाल कर रही भाजपा : खुर्शीद

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 06:49 AM (IST)

गुवाहाटीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा ''चुनाव में मिली जीत का इस्तेमाल देश और देशवासियों को लूटने के लाइसेंस के तौर पर कर रही है।'' 

महंगाई के खिलाफ अपनी पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खुर्शीद ने आरोप लगाया कि बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र कोई कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार हर सुबह लोगों को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत का ''उपहार'' देती है। 

देशभर में पिछले 16 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस नेता ने दावा किया, ''मोदी सरकार ने केवल पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर पिछले आठ साल में 26 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News