Goa Election Results 2022: गोवा में आज शाम सरकार बनाने का दावा पेश करेगी BJP, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2022 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही भाजपा गुरुवार शाम को राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात करेगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने अब तक आठ सीटों पर जीत हासिल की है और राज्य में 12 अन्य सीटों पर आगे चल रही है, जहां मतगणना अभी जारी है।

 

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य की राजधानी पणजी में शाम लगभग 4 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें दल के नेता का फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद पार्टी अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। भाजपा ने कहा कि तीन निर्दलीय उम्मीदवार, जो वर्तमान में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं, पार्टी के संपर्क में हैं। पार्टी के नेता ने कहा कि बिचोलिम विधानसभा क्षेत्र से जीते निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. चंद्रकांत शेट्टी ने जीत की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News