तेलंगाना में भाजपा का वादा, हर साल एक लाख लोगों को मुफ्त मिलेगी गाय

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 01:14 PM (IST)

हैदराबाद: भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को जारी घोषणापत्र में कहा कि अगर वह सत्ता में आती है तो किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज की माफी, स्नातकों को मुफ्त लैपटॉप, शराब की बिक्री को नियमित करने के साथ हर साल 1 लाख लोगों को मुफ्त में गाय प्रदान की जाएगी। राज्य में 7 दिसम्बर को मतदान होगा। यह घोषणा पत्र भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के. लक्ष्मण ने जारी किया। इसमें कहा गया है कि पार्टी सत्ता में आने पर धन और दूसरे प्रलोभन देकर ‘बलात धर्म परिवर्तन’ को रोकने के लिए वह कानून बनाएगी।

इसमें यह भी कहा गया है कि बंगलादेश से ‘अवैध रूप से प्रवेश’ करने वाले लोगों तथा रोहिंग्या समुदाय के लोगों को वापस भेजा जाएगा। किसानों के लिए कहा गया है कि हर किसान को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और मुफ्त में बोरवैल या पम्पसैट दिया जाएगा। स्नातक छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप, 7वीं कक्षा से 10वीं कक्षा तक की लड़कियों को नि:शुल्क साइकिल जबकि स्नातक और उससे ऊपर के पाठ्यक्रमों में पढ़ रही लड़कियों को 50 प्रतिशत सबसिडी के साथ ‘स्कूटी’ (दोपहिया) मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News