राजस्थान में बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, 11 बागी नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 12:05 AM (IST)

नेशनल डेस्कः  राजस्थान चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने 11 बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा ने इन नेताओं पर 6 साल के लिए प्रतिबंध लगाया है। बीजेपी ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि इन नेताओं ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

PunjabKesari

पार्टी से बाहर निकाले जाने वाले नेताओं में सुरेंद्र गोयल, लक्ष्मीनारायण दबे, राधेश्याम, हेमसिंह भड़ाना, राजकुमार रिणवां, रामेश्वर भाटी, कुलदीप धनखड़, दीनदयाल कुमावत, किशनभाई नाई, धनसिंह रावत और अनिता कटारा का नाम शामिल है।

PunjabKesari

भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम उठाकर यह संदेश दे दिया है कि पार्टी अपने निर्णयों पर किसी प्रकार का दबाव बर्दाश्त नहीं करने वाली है। बता दें कि इन बागी नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। 

PunjabKesari

भाजपा ने एक सूची जारी करते हुए स्पष्ट किया कि राजस्थान विधानसभा के चुनाव 2018 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने के कारण इन सदस्यों को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News