राजस्थान विधानसभा चुनाव : भाजपा ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम शुक्रवार को घोषित किए। पार्टी ने टोडाभीम (अजजा) सीट से रामनिवास मीणा और शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को मैदान में उतारा है।

PunjabKesari

भाजपा ने इससे पहले तीन सूचियों में 182 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे।  इन दो और नाम के साथ वह कुल 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। राज्य की सभी 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी। नामांकन छह नवंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News