BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- बंगाल में पार्टी की छोटी सभाएं होंगी, 500 से ज्यादा लोग नहीं होंगे

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 10:32 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल चुनाव में प्रचार को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में होने वाली बीजेपी की रैलियों में अब 500 से ज्यादा लोगों की संख्या नहीं होगी। इतनी ही संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों की सभाओं में होगी। सभी चुनावी सभाएं खुले में आयोजित की जाएंगी और कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। इसके साथ ही बीजेपी की ओर से कहा गया है कि पार्टी ने बंगाल में 6 करोड़ मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने का लक्ष्य रखा है।
PunjabKesari
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर बीजेपी ने सभी राज्यों में कोविड हेल्पडेस्क और कोविड हेल्पलाइन बनाने का फैसला किया है। ध्यान दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण के चलते बंगाल में अपनी रैलियां कैंसिल कर दी थीं, इसके बाद टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कोलकाता में चुनाव प्रचार ने करने की घोषणा की। भवानीनगर से टीएमसी उम्मीदवार ने भी कोई बड़ी रैली ना करने का फैसला किया है। भवानीनगर, पहले ममता बनर्जी की सीट थी, लेकिन ममता के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ऐलान पर अन्य उम्मीदवार को उतारा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News