शिवसेना से नाता तोडऩे की तैयारी कर रही भाजपा!

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 02:07 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में भाजपा और शिवसेना का भले ही गठबंधन हो लेकिन दोनों पार्टियों के बीच काफी वक्त से जारी तल्खी किसी से छिपी नहीं है। शिवसेना भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर रही है। अब इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा जल्द ही अपने दशकों पुराने सहयोगी से रिश्ते खत्म कर सकती है। भाजपा के इस नए रुख का खुलासा पार्टी की कोर कमिटी की बैठक के बाद हुई। सीएम देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष राव साहब दन्वे, एजुकेशन मिनिस्टर विनोद तावड़े और ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल के घर पर बैठक की। बैठक में शिवसेना द्वारा प्रदेश सरकार के फैसलों पर लगातार किए जाने रहे हमले के मुद्दे पर चर्चा की गई।

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस राय मशविरे में पार्टी के सामने 2 विकल्प उभरकर सामने आए। पहला यह कि मध्यावधि चुनाव में जाया जाए और दूसरा यह कि कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों को अपने पाले में किया जाए। भाजपा के पास 288 विधानसभा वाले सदन में 122 सदस्य हैं। बहुमत के आंकड़े से उसके पास 23 विधायक कम हैं। हालांकि, पार्टी के पास 20 छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों में से 13 का समर्थन हासिल है। ऐसे में सरकार को सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिए महज 10 विधायकों की जरूरत है। अगर भाजपा के पाले में ये विधायक आ जाते हैं तो उसे शिवसेना के 63 विधायकों का समर्थन लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News