BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, अगले साल 5 राज्यों में होने वाले चुनावों पर होगा मंथन

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 10:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: साल 2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, डॉ. एस जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं।

PunjabKesari

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगे। वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कोरोना महामारी काल के दौरान ऐसा पहली बार होगा कि कार्यकारिणी की बैठक में सभी को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। यह बैठक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से होगी। प्रत्यक्ष तौर पर 124 नेता बैठक में भाग लेंगे।

PunjabKesari

सभी राज्य इकाइयों को भेजे पत्र में कहा है कि ‘कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, राज्य के संगठन महासचिव और उस संबंधित राज्य के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अपने-अपने राज्य पार्टी कार्यालयों से डिजिटल रूप से इस बैठक में भाग लेंगे। कार्यकारिणी की बैठक नड्डा के अध्यक्षीय भाषण से शुरू होगी और प्रधानमंत्री मोदी के समापन भाषण के साथ समाप्त होगी। 

PunjabKesari

आगामी विधानसभा चुनावों पर होगी चर्चा
बैठक में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा हाल ही में उपचुनावों में मिली हार पर भी बैठक में मंथन होगी। इसी के साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान से निपटने के तौर तरीकों को लेकर कार्यकारिणी की बैठक में सरकार की सराहना की जाएगी। कोरोना काल मे अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्त्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

PunjabKesari

बैठक में विकास और जनकल्याण से जुड़ी नीतियों और सफल विदेश यात्रा को लेकर पीएम मोदी की सराहना किए जाने की संभावना है। भाजपा का नेतृत्व इस बैठक में पश्चिम बंगाल से जुड़े सियासी मामलों की भी समीक्षा की जा सकती है, जहां 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी का प्रदर्शन नीचे गिर रहा है। वहीं हाल के उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भाजपा के खराब प्रदर्शन की भी समीक्षा की जा सकती है। हाल ही में 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों एवं 3 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों पर निराशाजनक प्रदर्शन से भाजपा की चिंता बढ़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News