दिल्ली में BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, तय होगा चुनावी एजेंडा

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2017 - 12:18 PM (IST)

नई दिल्लीः बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से नई दिल्ली नगर पालिका परिषद कनवेंशन सेंटर में शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में बीजेपी कार्यकारिणी की ये बैठक पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करेंगे। जाहिर है कि नोटबंदी के बाद ये पहले विधानसभा चुनाव हैं, जहां बीजेपी के सामने चुनाव जीतने की बड़ी चुनौती है। ऐसे में चुनावी रणभेरी के बीच पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भी बेहद महत्वपूर्ण है।

वर्तमान राजनीतिक हालत की चर्चा
नोटबंदी को लेकर विपक्ष के आरोपों को भी खारिज करने का काम इसमें किया जाएगा। राजनीतिक हालत में देश के वर्तमान राजनीतिक हालत की चर्चा की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राईक का इसमें खासतौर से जिक्र किया जाएगा। इसे सीमा पार से होने वाले आतंकवाद के खिलाफ सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर बताते हुए ऐतिहासिक कदम बताया जाएगा। शनिवार को 4 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे। बैठक में आने वाले आम बजट के लिए सदस्यों के सुझाव भी लिए जाएंगे और सरकार को उन पर चर्चा करने के लिए भेजा जाएगा। इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष समेत करीब 350 सदस्य हिस्सा लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News