भाजपा सांसदों ने अपनी ही सरकार से शिकायत, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नहीं उठाए गए कदम

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा में सवालों के जरिये सरकार को कटघरे में खड़ा करने का भारतीय जनता पार्टी सदस्य राजीव प्रताप रुडी का प्रयास आज भी जारी रहा, जबकि पार्टी की ही हेमा मालिनी ने भी ब्रज क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए पर्याप्त काम नहीं होने की बात कहकर रुडी के सुर में सुर मिलाया।

सदन में पूरक प्रश्न के दौरान रुडी ने इको-टूरिज्म के क्षेत्र में बिहार की अनदेखी किये जाने का सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एशिया के सबसे बड़े पशु मेला सोनपुर और अपने संसदीय क्षेत्र सारण में गंगा, गंडक और घाघरा के संगम स्थल पर डॉल्फिन की बहुतायत वाले क्षेत्र को इको-टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए पिछले तीन साल में कई पत्राचार किये जाने के बाद अब तक कुछ भी नहीं किया गया है।
PunjabKesari
उन्होंने अपने आरोप के समर्थन में उन पत्राचारों की प्रतियां भी सदन में लहरायी और अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि यदि वह चाहते हैं तो ये प्रतियां वह उन्हें या सरकार को सौंप सकते हैं। सरकार की ओर से पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने उन्हें जो जवाब दिया, उससे वह संतुष्ट नजर नहीं आये और उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों के कामकाज को लेकर नाराजगी भी जतायी। इस पर पटेल ने कहा कि बिहार सरकार ने इसके लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है। उनके इस तेवर से विपक्षी सदस्यों में खुशी की लहर महसूस की गयी। जब अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद रुडी बैठ गये तो विपक्षी सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका अभिवादन किया।
PunjabKesari
गौरतलब है कि इस सत्र के शुरू से ही रुडी सरकार को विभिन्न मसलों पर घेरने का प्रयास कर रहे हैं। उसके तुरंत बाद हेमा मालिनी ने भी अपने पूरक प्रश्न में अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में कृष्णा सकिर्ट के तहत अपर्याप्त काम होने की बात कहकर सरकार को असहज स्थिति में ला दिया।

हेमा मालिनी ने कहा कि कृष्णा सर्किट के तहत मथुरा, वृंदावन, नंद गांव, गोवर्धन और बरसाना को विकसित करने की योजना पर पिछले पांच साल में बहुत काम नहीं हुआ है। उनकी इस बात पर विपक्षी सदस्यों के चेहरे एक बार फिर खिल उठे। बाद में पटेल ने माना कि संबंधित सर्किट में हुए कामकाज की समीक्षा चल रही है, इसलिए काम रुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News