फिर गर्माया ईवीएम मुद्दा: भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा हो सकती है धांधली

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 06:45 PM (IST)

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एक फिर चर्चाओं में है। इस बार सतारूढ़ भाजपा के राज्यसभा सांसद सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ईवीएम पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मैंने तो बहुत पहले ही ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट को सबूत दिए थे। कोर्ट ने माना भी था कि ईवीएम में धांधली की जा सकती है। स्वामी ने कहा जो पहले बोल चुका हूं ये लोग (विपक्षी पार्टियां) अब बोल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जनता पार्टी के अध्‍यक्ष रहते हुए सुब्रह्मण्‍यम स्वामी ने ईवीएम मशीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी। स्वामी ने ईवीएम मशीन के लिए वीवीपैट की मांग की थी।

लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस, टीएमसी, बीएसपी समेत तमाम विपक्षी पार्टियां ईवीएम पर लगातार सवाल उठाते रहते हैं। लोकसभा चुनाव नतीजे आए लगभग महीने बाद भी विपक्षी दल ईवीएम का मुद्दा उठा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में करारी हार के बाद ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसदों के साथ सोमवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना भी दिया। टीएमसी ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर से वोटिंग कराने के पक्ष में है। ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए बैलट पेपर को वापस लाना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News