पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद की मां का निधन

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की मां ललिता शर्मा का बुधवार देर रात निधन हो गया। वह 85 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ थीं। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ललिता शर्मा ने यहां सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार वीरवार दोपहर में यहां सेक्टर 94 स्थित ‘अंतिम निवास' श्मशान घाट पर किया जाएगा। सांसद शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उनकी मां की अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे उनके निवास से शुरू होगी और दोपहर 12.30 बजे ‘अंतिम निवास' पहुंचेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News