लंदन में राहुल गांधी के बयान पर बोलीं हेमा मालिनी...विदेश में जाकर ऐसा बोलना उचित नहीं
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 04:01 PM (IST)

मुंबई: विदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश का नाम ऊंचा लेकर जा रहे हैं। विदेश में कहीं भी जाओ तो आज सब लोग भारत का नाम पसंद करते हैं। विदेश में जाकर हमारे देश के बारे में ऐसा बोलना उचित नहीं है।
#WATCH | BJP MP and actor Hema Malini congratulates the team of 'RRR' on their #Oscar win pic.twitter.com/pTjR1zbppD
— ANI (@ANI) March 14, 2023
वहीं तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ को ऑस्कर दिए जाने पर मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, मुझे हैरानी और खुशी हो रही है कि हमारे देश में ऐसी फिल्म बनी. RRR फिल्म बहुत लोकप्रिय हुई. जिस तरह से उस फिल्म में 2 अभिनेताओं ने डांस किया वह देखने लायक था. मैं RRR के दोनों अभिनेताओं और पूरी टीम को बधाई देती हूं।