'बॉर्डर पर भेजो बेटा या बेटी तब कहना बड़ा भाई', सिद्धू पर भड़के गौतम गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 07:31 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘‘बड़ा भाई'' कहने के लिए आलोचना की और उनसे कहा कि इस तरह का बयान देने से पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजिए। 

क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से भारत 70 वर्षों से लड़ रहा है और यह ‘‘शर्मनाक'' है कि सिद्धू एक ‘‘आतंकवादी देश'' के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं। 

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेजिए और फिर आतंकवादी देश के प्रमुख को अपना बड़ा भाई बताइए। शर्मनाक, रीढ़विहीन।'' सिद्धू ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में आज मत्था टेकने के बाद खान की प्रशंसा की और उन्हें अपना बड़ा भाई बताया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News