सेना पर FIR दर्ज करने के विरोध में  सांसद नेे की अपनी ही सरकार की निंदा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 05:46 PM (IST)

सांबा : सांबा जिला  के बड़ी ब्राह्मणा क्षेत्र में भाजपा यूथ सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे सांसद जुगल किशोर शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा पत्थरबाजों को रिहा करने और सेना पर मामले दर्ज करने पर राज्य सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि वह इस मामले से सहमत नहीं है और यह सरकार ने बहुत ही गलत किया है।  उन्होंने कहा कि सेना और सेना के ऑफिसर पर दर्ज स्नढ्ढक्र जल्द से जल्द वापस लेनी चाहिए और उन लोगों पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए जो कश्मीर में पत्थरबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को नौकरियां नहीं मिलनी चाहिए।


 उन्होंने सांसद ने  कहा कि पत्थरबाजों को एक बार फिर से जेल के अंदर ही डालना चाहिए क्योंकि उनकी सही जगह वही है। अपनी बातों में सांसद जुगल किशोर ने साफ शब्दों में भाजपा-पीडीपी सरकार की कड़ी निंदा की।  बॉर्डर के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बॉर्डर के लोग भी सेना के साथ  डटे हुए हैं और इन्हें अलग से अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बॉर्डर के लोगों के लिए विशेष भर्ती अभियान भी चलाया जाएगा।  इस सरकार ने गोलाबारी में शहीद होने वाले स्थानीय लोगों के लिए भी पांच लाख की राशि देने का काम किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News