BJP विधायक के बेटे ने 25 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में की शादी, शिंदे-फडणवीस समेत कई बड़े नेता पहुंचे आशीर्वाद देने

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान भाजपा के विधायक अभिमन्यु पवार के बेटे समेत 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। औसा से विधायक अभिमन्यु पवार ने बुधवार शाम उटगे मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे सहित कई नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। शिंदे ने गरीब और वंचित लोगों के लिए सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने के लिए भाजपा विधायक की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य नेताओं को भी इसी तरह की पहल करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News