उत्तर प्रदेश से नीरज शेखर को बीजेपी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 10:35 PM (IST)

नई दिल्ली: सपा छोड़कर हाल में भाजपा में शामिल होने वाले नीरज शेखर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हैं। बता दें समाजवादी प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर लंबे समय से समाजवादी राजनीति करते रहे थे। इससे पूर्व में नीरज शेखर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे। 

बीजेपी में शामिल होने के बाद नीरज शेखर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ऐसा लग रहा था कि जहां मैं काम कर रहा हूं वहां आगे काम करवाना मुश्किल है। मुझे ऐसा लगा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सुरक्षित है। 

गौरतलब है बीते कुछ समय से अखिलेश यादव और नीरज शेखर के बीच तनाव चल रहा था। लोकसभा चुनाव में वह अपने परिवार की परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे। लेकिन समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद से वो नाराज चल रहे थे। 8 बार बलिया से सांसद रहे चंद्रशेखर के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया था, जिसमें उनके बेटे नीरज शेखर ने जीत हासिल की थी। 2009 के लोकसभा चुनाव में भी नीरज को जीत मिली लेकिन 2014 के चुनाव में नीरज हार गए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News