लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर के आंकड़ों में 0.7% कम वोटिंग से फिसली भाजपा की 63 सीट

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिलने में वोट शेयर के आंकड़े दिलचस्प कहानी कहते हैं। चुनाव मतगणना के अंतिम आंकड़ों से पता चला कि मात्र 0.7% पॉपुलर वोट शेयर कम होने के कारण भाजपा की 63 सीटें कम हो गई और वह 272 के जादुई आंकड़े से दूर हो गई। पिछले चुनाव में भाजपा ने 2014 का 282 सीटों का प्रदर्शन सुधारते हुए 303 सीटें जीती थीं।

इस बार वह 240 सीटें लेकर बहुमत से 42 सीटें दूर रही। दूसरी ओर कांग्रेस को सिर्फ 1.7% वोट शेयर बढ़ने से 2019 के मुकाबले करीब दोगुनी 99 सीटें मिलीं। पॉपुलर वोट शेयर जनता से मिला सीधा वोट है, लेकिन सीटों की संख्या खास क्षेत्र में मुकाबले की प्रकृति पर निर्भर करता है। इसी फार्मूले से बिहार में मात्र 0.44% वोट शेयर लेकर चिराग पासवान की एलजेपी-आरवी को 5 सीटें मिलीं, लेकिन बसपा 2.04% वोट लेकर एक भी सीट नहीं जीत सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News