बंगाल में लोकतंत्र की हजारों मौतें हुईं, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 09:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर गुरुवार को हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में कल लोकतंत्र की एक हजार बार मौत हुई। अधिकारी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘अपने जीवनकाल में हमने संघर्ष क्षेत्रों, शरणार्थी संकट से युद्ध के फुटेज देखे हैं। कुछ परेशान करने वाली छवियां लंबे समय तक हमारे साथ रहती हैं।
भयभीत और विस्थापित लोगों की छवि आत्मसमर्पण में हाथ उठाए। बंदूक की नली एक ऐसी छवि है जिसे हम आमतौर पर युद्ध/संघर्ष क्षेत्रों से जोड़ते हैं।'' कल ऐसे द्दश्य दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में देखने को मिले, जहां विपक्षी उम्मीदवार हाथों में दस्तावेज लिए नामांकन केंद्र पहुंचे। क्योंकि पुलिस उन पर गोली नहीं चलाती है। नंदीग्राम से भाजपा विधायक ने कहा कि टीएमसी के गुंडों द्वारा उन्हें डराने और नामांकन केंद्र की ओर जाने से रोकने की कोशिश में लगातार बम फेंके जा रहे थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘कल विपक्षी उम्मीदवारों और पाटर्ी कार्यकर्ताओं को पूरे राज्य में गोली मार दी गई और बेरहमी से पीटा गया। फिर भी वे बीडीओ कार्यालयों (नामांकन केंद्रों) की ओर बढ़े, जो जोखिमों से पूरी तरह वाकिफ थे। उन्हें पता था कि आगे क्या हो सकता है। लेकिन पंचायत स्तर पर भ्रष्ट और क्रूर टीएमसी को उखाड़ फेंकने का उनका संकल्प किसी भी डर से कहीं ज्यादा मजबूत था।''
उन्होंने कहा, ‘‘पंचायत चुनाव बंगाल में केवल चुनाव नहीं हैं, यह राज्य को टीएमसी - सबसे भ्रष्ट पार्टी के गला घोंटने से बचाने की लड़ाई है।'' उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने शुक्रवार को कहा कि चुनावों में जीत मतों की गिनती पर निर्भर होनी चाहिए न कि लाशों की गिनती पर। श्री बोस ने एक बयान में कहा ‘‘ यह सुनकर हैरानी हुई कि बंगाल में प्री इलेक्शन में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह घृणित है कि मीडिया भी गुंडों के निशाने पर है।'' सैनी.संजय